पीलीभीत, जून 8 -- पीलीभीत। पीलीभीत डिपों में नए 39 परिचालकों ने कमान संभाल ली। इसमे से 30 महिला शक्ति और नौ मृतक आश्रित कोटे में आए परिचालकों के हवाले बसों में परिचालन की व्यवस्था दी गई है। पंद्रह महिला परिचालकों को रूट का आंवटन कर दिया गया है। पिछले लंबे समय से पीलीभीत डिपो में परिचालकों की कमी थी। इसके बाद परिचालकों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई गई। इसमें पीलीभीत डिपो में तीस महिला परिचालकों को नियुक्त किया गया। मृतक आश्रित में नौ परिचालकों को ज्वाइनिंग दी गई। सभी की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब अलग अलग रूट जारी किए गए है। प्रशिक्षण के उपरांत 15 महिला परिचालकों को रूट आवंटित कर दिए गए हैं। साथ ही अन्य मृतक आश्रित परिचालकों को भी रूट जारी किए जा रहे हैं। एआरएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि तीस महिला व नौ मृतक आश्रितों को ज्वाइनिंग दी गई...