कानपुर, जनवरी 21 -- जीआरपी के जवानों को रहने के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कैंट साइड में बनकर तैयार अग्निरोधी और भूकंपरोधी बैरक का लोकार्पण एडीजी रेलवे पुलिस श्रीप्रकाश डी ने किया। इसके साथ ही 2025 के महाकुंभ में उत्कृष्ट सेवा देने वाले 11 हेड कांस्टेबलों समेत 48 जीआरपी जवानों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम ने 40 लाख रुपये की लागत से बहुत ही कम समय में कराया है। इस फैब्रिकेटेड बैरक से रेलवे के पुलिसकर्मियों को रहने के लिए शौचालय, बिजली और पानी सहित सभी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें एक साथ 30 पुलिसकर्मी ठहर सकते हैं। यह प्री-फैब्रिकेटेड बैरक जवानों की सुरक्षा व उनकी सुविधा को देखते हुए बनाई गई है। इसका निर्माण स्टील फ्रेम, कंक्रीट,...