हल्द्वानी, अगस्त 28 -- हल्द्वानी। 23वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 27 अगस्त तक देहरादून के मझोन स्थित जसपाल राणा शूटिंग रेंज में उत्तराखंड राइफल संघ द्वारा किया गया। इसमें 2500 से अधिक निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। नैनीताल के 30 निशानेबाजों ने सितंबर में दून में होने वाली नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। नैनीताल राइफल संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कालाकोटी ने बताया कि नैनीताल के पंकज कालाकोटी ने 50 मीटर और 25 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक, तिलक जोशी ने 10 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य, दीपक रावत ने 10 मीटर पैरा स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सुमित कुमार, परविंदर कुमार और चेतन बिष्ट ने कांस्य, जबकि 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में ऋषभ नेगी, तन्मय फरतियाल...