चतरा, दिसम्बर 25 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो एक दिवसीय दौरे पर तीस दिसंबर को पत्थलगड्डा पहुंचेंगे। यहां पर शहीद जय मंगल पांडेय - शहिद नादिर अली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल महा मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे,यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष मौलाना महफूज़ रहमान ने दिया। आगे महफूज रहमान ने बताया कि शहीद जय मंगल पांडेय - शहीद नादिर अली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी सदस्यों ने पूरी टीम के साथ डुमरी पहुंचकर माननीय विधायक को आमंत्रण पत्र दिया है। मालूम हो कि पत्थलगड्डा के सिंघानी पंचायत से अजनबी टीम बनाम बरवाडीह पंचायत के युवा टीम बीच महा मुकाबला होगा। ज्ञात हो कि 30 दिसंबर को सुबह दस बजे से मैच का शुभारंभ किया जाना है जिसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ब...