नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- भारत का सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट इस साल सितंबर 2025 में पूरी रफ्तार में नजर आया। त्योहारी डिमांड और नए मॉडलों के कारण इस सेगमेंट में शानदार वृद्धि दर्ज की गई। सितंबर में कुल 1,07,857 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 11.4% और अगस्त 2025 के मुकाबले 25.2% की जबरदस्त बढ़ोतरी है। यह सेगमेंट भारत में एसयूवी की कुल बिक्री का एक बड़ा हिस्सा है और इस महीने के आंकड़ों ने कई कंपनियों के लिए चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं यह भी पढ़ें- मारुति ने अपनी विक्टोरिस से हटाया ये फीचर, कीमत में कितनी फेरबदल? यहां जानें सचटाटा का 'डुअल-पावर' दबदबा इस रेस में टाटा मोटर्स ने अपनी दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ बाजार पर मजबूत पकड़ बना ली है। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) एक बार फिर सेगमेंट की लीडर बनी। इसकी ब...