पटना, अगस्त 28 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने कहा है कि 30 अगस्त की शाम पांच बजे तक बंदोबस्त कार्यालय को लिखित सूचना देने वाले विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों के योगदान पर विचार होगा। तय तिथि के बाद लौटने वालों को योगदान का मौका नहीं मिलेगा। वहीं, बर्खास्त संविदा कर्मियों के मामलों पर विचार नहीं होगा। ज्ञात हो कि राजस्व महाअभियान की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी हड़ताल पर चले गए। मानदेय आधारित संविदा नियोजन नियमावली के तहत कार्यरत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण लिपिक 16 अगस्त से हड़ताल हैं। हालांकि विभाग की सख्ती के बाद जिलों से बड़ी संख्या में संविदाकर्मियों के योगदान देने की सूचना मिल रही है। अभी ...