लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- संयुक्त रसोइया मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कैलाश कुमार ने निदेशक एमडीएम व बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तीन महीनों का बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान कराने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में कहा कि जुलाई, अगस्त व सितम्बर महीने का मानदेय न मिलने से रसोइया आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अगर मानदेय का भुगतान 30 सितम्बर तक न किया गया जिले भर की रसोइया अक्तूबर महीने में आन्दोलन करेंगी। उन्होंने बताया कि रसोइयों को हर महीने समय से मानदेय देने की मांग की गई है। एक तो मानदेय काफी कम दिया जाता है ऊपर से समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है इससे रसोइया परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...