लखनऊ, अगस्त 24 -- फोटो- -आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की -परमिट शर्तों का उल्लंघन कर फुटकर सवारियां ढो रही थीं लखनऊ। प्रमुख संवाददाता डग्गामार वाहनों के खिलाफ आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को अभियान चलाया। इस दौरान 30 बसों और एक मोटर कैब को सीज किया गया। तीन बसों का चालान किया गया है। सीज वाहन परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए फुटकर सवारियां ढो रही थीं। आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में अहिमामऊ चौराहे से आजमगढ़ की ओर, कमता चौराहे से अयोध्या की ओर जा रही 13 बसों, मड़ियाहूं भिटौली से सीतापुर मार्ग पर संचालित 12 बसों व अवध चौराहे से आगरा एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली 05 बसों और एक मोटर कैब को जांच के बाद सीज किया गया। इन सभी के खिलाफ परमिट शर्तों का उल...