चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- मनोहरपुर।मंगलवार की तड़के तीन बजे मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रायकेरा- लक्ष्मीपुर गाँवों के बीच तस्करी को ले जा रहे बैलो को ग्रामीणों ने पकड़ा है। ग्रामीणों ने 8 जोड़ी बैलो को पकड़ा, जिसे बाद में आवश्यक प्रक्रिया कर पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में. ग्रामीणों के बीच वितरण कराया। वहीं पुलिस बैलो की तस्करी करने वालो. की तलाश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रायकेरा पंचायत के लक्ष्मीपुर, रायकेरा गांवो के ग्रामीण बीते रात हाथियों से अपनी फसल की रक्षा के लिए रतजगा कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने तरतरा गाँव जाने वाले रास्ते के समीप बैलो को तस्करी के लिए ले जाते देखा। जिसके बाद युवकों ने तस्करो को दौड़ाया तो तस्कर लगभग 30 जोड़ा बैल लेकर कोयल नदी पार कर फरार हो गए, जबकि ग्रामीणों ने करीब 8 जोड़ी बैलो क...