किशनगंज, सितम्बर 14 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया के डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय स्थित महानंदा बांध के समीप शुक्रवार को नदी पार हो रहे मजदूर मो. सलीम (45 ) बीच धार में जाने से लापता हो गये थे। एसडीआरएफ की टीम को 30 घंटा बाद भी सफलता नहीं मिली है। दरअसल शुक्रवार को तकरीबन 9 बजे सुबह ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदह पंचायत के महेशपुर निवासी मजदूर मो. सलीम सहित अन्य साथियों के साथ मवेशी का चारा लेने महानंदा नदी पार हो रहे थे नदी के बीच धार मो. सलीम गहरी पानी में चले जाने से डूब गये, साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन लापता हो गये। इधर हो हल्ला सुनकर अर्राबाड़ी तथा आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे,ग्रामीण गोताखोर भी खोजबीन जारी रखी, लेकिन कहीं पता नहीं नहीं चल सका। इधर घटना की जानकारी राजस्व अधिकारी मनोज चौधरी को घटना की सूचना मिलते ही श्री चौधरी...