बरेली, जनवरी 14 -- प्राथमिक विद्यालय हरुनगला द्वितीय नगर क्षेत्र में कई साल से बच्चे जमीन पर दरी पर बैठ रहे थे। प्रदेश भर में मॉडल गुरु टीचिंग लर्निंग मैटेरियल के नाम से फेमस जाकिर हुसैन ने आईडीबाईआई बैंक से संपर्क करके बच्चों को बैठने के लिए 30 जोड़ी कुर्सी, मेज की व्यवस्था की। इसके साथ ही बैंक ने सात सीलिंग फैन भी विद्यालय को दान दिए। शिक्षक नेता हरीश बाबू ने बताया कि कुर्सी और मेज देने से पहले बैंक के मैनेजर चंचल चौधरी ने विद्यालय का भ्रमण किया था। उन्होंने ठंडे में बच्चों को दरी पर बैठे देखते ही फर्नीचर उपलब्ध कराने को कहा था, जो विद्यालय को प्राप्त हो गया है। 16 जनवरी से विद्यालय खुलने पर विद्यालय इसे देखकर खुश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...