बक्सर, जनवरी 13 -- स्वीकृति सभी भवनों को तोड़ने की कार्रवाई जेसीबी से शुरू कर दी गई विभिन्न सरकारी भवनों में अस्थायी रुप से शिफ्ट किया जाएगा फोटो संख्या- 18, कैप्सन- मंगलवार को चौसा प्रखंड कार्यालय में स्थित सरकारी भवन को तोड़ता जेसीबी। चौसा, एक संवाददाता। बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे के किनारे यादव मोड़ पर स्थित प्रखंड और अंचल कार्यालय सहित अन्य सभी विभागों को अब बहुत जल्द नया भवन मिलेगा। सरकार के निर्देश पर नये भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद करोड़ों रुपए की राशि से तीन मंजिला नये ‌कार्यालय भवन के अलावा अफसर फ्लैट और कर्मचारियों व सुरक्षा गार्ड के लिए अलग-अलग दो मंजिला इमारत से लेकर चार-पांच मंजिल वाला क्वार्टर बनाया जाएगा। नये भवन का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग, बक्सर द्वारा किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार से प्रखंड कार्य...