गिरडीह, अगस्त 28 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से डुमरी में बुधवार को डुमरी संच अंतर्गत संचालित 30 एकल विद्यालय के आचार्यों के बीच 5-5 फलदार पौधों का वितरण किया गया। जिसमें आम, अमरुद, नींबू, महोगिनी व लीची का पौधा शामिल था। संच अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल ने कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है। ऑक्सीजन की महत्ता को हमसभी कोरोना काल में देख चुके हैं। इस दौरान सभी आचार्यों से अपने निवास व विद्यालय क्षेत्र के आसपास पौधारोपण करने की अपील की। मौके पर अंचल सचिव अनूप तर्वे, संच सचिव प्रदीप भगत, संच प्रमुख नारायण रजक, व्यास सुनीता देवी, एकल ग्रामोत्थान खंडोली के ग्राम को-ऑर्डिनेटर महेंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...