मुंगेर, अक्टूबर 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दुर्गा पूजा संपन्न हो गयी है, अब दीपावली और छठ पर्व होना है। वहीं छठ पर्व के बाद आगामी 30 अक्टूबर को जगद्धात्री पूजा भी शुरू होगी। भक्तों ने जहां पूजा को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है, वहीं रेलवे रामपुर कॉलोनी में साफ सफाई ना होने से भी चिंतित है। यहां कॉलोनी पूरी तरह गंदगी के साथ जंगल-झाड़ से पटा है। भक्तों को रामपुर रेलवे पानी टंकी पहुंचने में काफी कष्ट उठानी पड़ सकती है। कॉलोनी के क्वार्टरों के पीछ, सड़क किनारे भी जंगल-झाड़ है। इधर, रामपुर सार्वजनीन जगद्धात्री पूजा समिति सदस्यों ने रेल इंजन कारखाना जमालपुर प्रशासन और नगर परिषद जमालपुर प्रशासन को अलग अलग पत्राचार कर रामपुर कॉलोनी की विशेष साफ सफाई सहित जगल-झाड़ की कटाई व छटाई कराने की मांग की है। ताकि हजारों भक्तों का माता का दर्शन करने और मेला...