मुंगेर, अक्टूबर 29 -- तारापुर,निज संवाददाता। असरगंज के जलालाबाद उच्च विद्यालय मैदान में आगामी 30 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बताया गया कि गृहमंत्री गुरुवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। सभा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की दिशा में व्यापक कदम उठाए हैं। इसी क्रम में डीएम और एसपी ने तारापुर आनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा की समीक्षा की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, वहीं बार...