लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डॉ. जय प्रकाश सिंह ने साल के अंतिम दिन बुधवार को लखीसराय के 30वें सिविल सर्जन के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। डीआईओ डॉ. एके भारती, एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्वनी कुमा, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य उषा देवी के उपस्थिति में प्रभारी सीएस डॉ. उमेश प्रसाद सिंह से योगदान लेने के बाद नवनियुक्त सिविल सर्जन ने जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने का दावा किया। कहा कि चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी का सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराकर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनका पहला प्राथमिकता है। जिले में सरकार के द्वारा संचालित सभी योजना को बेहतर गति देने का काम करेंगे। सदर अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति के ...