हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के भेटी दियार खोली, गुड्डा तक 3 करोड़ 58 लाख से मोटर मार्ग का निर्माण होगा। विधायक रामसिंह कैड़ा ने बताया कि इस क्षेत्र में मोटर मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। किसान कई किमी तक अपनी उपज को घोड़े के सहारे सड़क तक लाते थे। वहीं स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मोटर मार्ग के निर्माण कार्य की डीपीआर तैयार कराई गई। शासन से 3.50 किलोमीटर मार्ग निर्माण के लिए 3 करोड़ 58 लाख की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...