लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- लखीमपुर, संवाददाता। बिजुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत गोविंदापुर, अंबारा, गोगावां, बहादुर नगर में वर्ष 2016-17 व 17-18 में करीब तीन लाख 36000 की शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी अमीर चन्द राना को निलंबित कर दिया गया है। आडिट में गड़बड़ी मिलने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन कोई जवाब न मिलने पर सीडीओ के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि बिजुआ ब्लॉक में तैनाती के दौरान ग्राम पंचायत गोविंदापुर के विशेष लेखा परीक्षा में वर्ष 2016-17 और 2017-18 में 58,500, ग्राम पंचायत अंबारा में एक लाख 32000, गोगावा में 70000 ग्राम व पंचायत बहादुर नगर में 75000 सहित कुल 3,36000 धनराशि का दुरुपयोग आडिट में पकड़ा गया। आडिट आपत्ति निस्ता...