प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। हाईकोर्ट ने 22 मई को एसआरएन अस्पताल की दयनीय स्थिति को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। उसके बाद से अस्पताल में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद अभी कई समस्याएं मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है। अत्याधुनिक बर्न यूनिट में मरीजों का भर्ती न होना। महाकुम्भ के दौरान 3.36 करोड़ की लागत से बनी देश की तीसरी सबसे बड़ी बर्न यूनिट की सुविधाएं मरीजों की पहुंच से दूर हैं। इससे बड़ी बर्न यूनिट दिल्ली एम्स और सफदरजंग अस्पताल में है। यूनिट में अत्याधुनिक मशीनें हैं, जिससे किसी भी तरह से जलने वाले मरीजों को तत्काल इलाज किया जा सकता है। 48 बेड की बर्न यूनिट में लगभग एक माह से मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। मरीजों ने बताया कि यूनिट में पानी व बिजली की आपूर्ति एक माह से बाधित है। 12 म...