कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कन्नौज। शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल बनाने को लेकर केंद्र सरकार की वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत जिले के करीब 3.33 लाख छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाई जाएगी। यह 12 अंकों की यूनिक पहचान कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होगी, जिससे उनका शैक्षिक रिकॉर्ड एक ही प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करनी है। इसके लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों में पीटीएम बैठकों के दौरान अभिभावकों को योजना की विशेषताएं समझाएं और उसी समय सहमति पत्र प्राप्त करें। सहमति के बाद ही विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-सा...