लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- लखीमपुर। यू-डायस प्लस पोर्टल से सभी बच्चों की अपार आईडी (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) जनरेट करने के कई बार दिए गए निर्देश के बाद भी अब तक तीन लाख 23 हजार से ज्यादा बच्चों की अपार आईडी जनरेट नहीं हुई है। अपार आईडी जनरेट होने से बच्चों के सभी शैक्षिक अभिलेख इसमें दर्ज हो जाएंगे। स्कूलों की लापरवाही आईडी जनरेट नहीं हो सकी है। निदेशालय से इसकी लगातार समीक्षा हो रही है। बीएसए ने सभी बीईओ, प्रधानाध्यापकों के अलावा डीआईओएस व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखा है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में पढ़ने वाले सभी बच्चों की अपार आईडी यू-डायस प्लस पोर्टल से जनरेट करने का निर्देश दिया गया। दिया गया समय पूरा हो गया पर अब तक जिले के तीन लाख 23 हजार से ज्यादा बच्चे ऐसे हैं जिनकी अपार आईडी अब तक जनरेट नहीं हुई है...