अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़। जनपद में ई-केवाइसी नहीं कराने वालों मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपूर्ति विभाग ने 3.10 लाख यूनिटों को निलंबित कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 22.80 लाख लोगों की ही ई-केवाईसी पूरी हुई है। 3.10 लाख यूनिट अभी भी वंचित हैं। जिलास्तर से अब संबंधित यूनिट को निलंबित कर दिया गया है। सितंबर महीने से ही इन्हें राशन की पात्रता सूची से बाहर कर दिया गया है। कुल तीन महीने का समय मिला है। अगर इस समय में ई-केवाईसी नहीं होती है तो राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। पूर्ति विभाग ने निलंबित यूनिटों की सूची एनआइसी को भेज दी है। जिले में राशन की कुल 1350 सरकारी दुकान हैं। साढ़े छह लाख कार्ड धारकों को 25.90 लाख यूनिट पर राशन मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...