नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Budh Ast Horoscope September 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध समय-समय पर अस्त व उदित होते रहते हैं। 3 सितंबर को बुध अस्त होने जा रहे हैं और 7 अक्टूबर तक अस्त रहेंगे। बुध अस्त की अवधि करीब 36 दिन की है। बुध अस्त होकर सभी 12 राशियों मेष से लेकर मीन राशि पर अपना प्रभाव डालेंगे। पंडित ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, कुछ भाग्यशाली राशियों को बुध अस्त से अच्छे फलों की प्राप्ति होगी, जिससे वित्त, करियर व व्यवसाय में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। जानें बुध अस्त से किन राशियों को मिलेंगे शुभ फल। 1. मेष राशि- मेष राशि वालों को बुध अस्त से अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। इस समय आपको आय के नए स्रोत बनेंगे और पुराने साधनों से भी आप रुपए-पैसे कमाने में सफल रहेंगे। व्यापार में विस्तार मिल सकता है। अपनों का साथ मिलेगा। किसी प्रभावशा...