गोपलागंज, दिसम्बर 26 -- बिहार के गोपालगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब एक युवक ने तीन साल में तीन शादी कर लीं, वो भी बिना तलाक दिए। यही नहीं एक पत्नी से दो बच्चे भी हैं। तीनों पत्नियां एक-दूसरे अनजान हैं। पोल तब खुली जब दो बीवियां पुलिस थाने पहुंच गईं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति पिंटू बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोपालगंज के मीरगंज थाना के गौरूप समईल गांव का है। आरोपी की पहली शादी 2022 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई। पहली बीवी खुशबू कुमारी का आरोप है कि शादी में उसके पिता ने 3 लाख रुपए गिफ्ट के तौर पर दिए थे। इसके अलावा सोने की चेन, कई तोला चांदी दी थी। लेकिन पति कार की डिमांड कर रहा था। आए उसके साथ मारपीट करता था, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। मीरगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया ...