नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- वायर एंड केबल्स बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी वी-मार्क इंडिया के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। SME स्टॉक वी-मार्क इंडिया पिछले 3 साल में 1300 पर्सेंट से ज्यादा उछल गया है। कंपनी के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 587.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते के नए हाई 593.65 रुपये को भी छुआ। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने भी सितंबर 2025 तिमाही के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बड़ा दांव लगाया है। आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 6,61,000 शेयरशेयर मार्केट में'बिग व्हेल' के नाम से मशहूर आशीष कचौलिया का वी-मार्क इंडिया पर बड़ा दांव है। आशीष कचौलिया के पास वी-मार्क इंडिया के 6,61,000 शेयर हैं। कंपनी में कचौलिया की हिस्सेदारी 2.71 पर्सेंट है। कचौलिया ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही मे...