नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Dividend Stock: निवेशकों को 3 साल में 1200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयर इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 2.71 रुपये का डिविडेंड देगी। इस साल दूसरी बार कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।किस दिन है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 2.71 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी 19 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- 10,000 करोड़ के IPO अगले 2 से 3 हफ्ते में होंगे ओपन, पैसा लेकर हो जाइए तैयार2 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर इससे पहले कंपनी के शेयर अप्रैल के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3 रुपये ...