बिहारशरीफ, दिसम्बर 13 -- दो बाइक टकराकर गिरी, सड़क पर गिरे युवक को कुचला ट्रक ने चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव के पास हुआ हादसा फोटो : चंडी मौत-नूरसराय अस्पताल में शनिवार की शाम रोते-बिलखते मृतक के परिजन। चंडी/नूरसराय, हिन्दुस्तान टीम। चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव के पास शनिवार की शाम दो बाइकों के बीच टक्कर हो गयी। बाइक पर सवार पांच लोग सड़क पर गिर गये। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। चार लोग जख्मी हो गये हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक की पहचान उतरा गांव निवासी गोरेलाल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गयी है। घायलों में उत्तरा निवासी सुक्खू कुमार, विशुन कुमार व केवई गांव निवासी रौशन कुमार शामिल है। एक जख्मी की पहचान अभी तक नह...