नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Intraday Stocks to Buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए 8 इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड, स्विगी लिमिटेड और एलटी फूड्स लिमिटेड शामिल हैं।सुमीत बगड़िया के इंट्राडे स्टॉक्सक्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन Craftsman Automation का शेयर आज Rs.6,859 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी दिखा रहा है। यह लगाता...