नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कॉन्कर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड (Concord Control Systems) के शेयर अगले हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 3 शेयर बोनस दिया जाएगा। बता दें, बीते 6 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। यह भी पढ़ें- 13% उछला यह स्टॉक, मुकुल अग्रवाल ने खरीदे 6 लाख शेयर, इस साल हुई है लिस्टिंग20 अक्टूबर से पहले है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में Concord Control Systems ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाएगा। यानी रिकॉर्ड डेट पर जिन निवेशकों के पास कंपनी के 5 शेयर रहेंगे उन्हें 3 बोनस शेयर का फायदा होगा। बता दें, बोनस इश्यू के ल...