नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Rashifal Budh Vakri Mercury Transit 2026: इस समय ग्रहों के राजकुमार बुध धनु राशि में विराजमान हैं और सीधी चाल में गोचर कर रहे हैं। ज्योतिष विद्या में बुध की उलटी चाल विशेष महत्व रखती है। कुछ ही दिनों में बुध वक्री यानी उलटी चाल में गोचर करना शुरू करेंगे। इस साल 2026 में लगभग 3 बार बुध वक्री चाल में गोचर करेंगे। फरवरी से मार्च, फिर जून से जुलाई और इसके बाद अक्टूबर से नवंबर महीने में बुध का वक्री गोचर होगा। बुध की वक्री चाल से कुछ राशियां पॉजिटिव परिणाम पाएंगी तो कुछ को सावधान भी रहना होगा। इसलिए आइए जानते हैं 2026 में बुध के वक्री होने से किन राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं-3 बार बुध 2026 में चलेंगे उलटी चाल, इन 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशनतुला राशि 2026 में बुध का वक्री होना तुला राशि के लोगों के लिए शुभ नहीं माना जा ...