नई दिल्ली, जून 26 -- Stocks to Buy today: तीन बड़े ब्रोकिंग फर्म्स के विशेषज्ञों ने आज खरीदने के लिए कुल 8 शेयर चुने हैं। चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने दो शेयर सुझाए हैं। वहीं, आनंद राठी के गणेश डोंगरे और प्रभुदास लिलाधर के शिजू कूथुप्पलक्कल ने तीन-तीन शेयरों की सिफारिश की है। इनमें जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, बिरलासॉफ्ट लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड, ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड, स्विगी लिमिटेड और गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के शेयर टिप्स1. जुबिलेंट फूडवर्क्स खरीदें: Rs.713 के आसपास स्टॉप लॉस: Rs.688 टार्गेट प्राइस: Rs.763 क्यों खरीदें?: शेयर ने हाल में एक मजबूत सपोर्ट से वापसी की है और Rs.702 के ऊपर ब्रेकआउट हुआ है। डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल और बढ़े हुए ...