नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- YES Bank shares: यस बैंक के शेयरों की कीमतों में बीते 3 कारोबारी दिन के दौरान तेजी देखने को मिली है। इस दौरान प्राइवेट बैंक का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया है। आज सोमवार को जहां घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। वहीं यस बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। बीएसई में आज सुबह सेंसेक्स 24.11 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 24.30 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुंच गया था। मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर यस बैंक के शेयर बढ़त के साथ 24.03 रुपये पर थे। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है जिसकी वजह से यस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। यह भी पढ़ें- GMP दे रहा संकेत, 1550 रुपये के पार लिस्ट हो सकता IPOक्या है तेजी के पीछे की 2 वजहें? यस बैंक के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह SMBC का ह...