नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- मोबिक्विक के शेयरों में पिछले कुछ दिन से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मोबिक्विक के शेयर बुधवार को BSE में 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 300 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन उछाल आया है। मोबिक्विक के शेयर 3 दिन में करीब 36 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मोबिक्विक की पैरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड है। कंपनी के शेयर अपने IPO प्राइस के ऊपर पहुंच गए हैं। मोबिक्विक की एक प्रमुख शेयरधारक अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) सोमवार को ब्लॉक डील्स के जरिए कंपनी से बाहर हो गई है। अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी ने बेचे हैं 16.44 लाख शेयरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने मोबिक्विक के 16.44 लाख शेयर बेचे हैं। ADIA ने 238.45 रुप...