नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- स्मॉलकैप कंपनी सिक्को इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले कुछ दिन से धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 124.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। सिक्को इंडस्ट्रीज के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 दिन में सिक्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 27 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बोनस शेयर बांटने और शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने के ऐलान के बाद आया है। कंपनी के बोर्ड ने शनिवार 18 अक्टूबर को हुई बैठक में बोनस शेयर जारी करने और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। 1 फ्री शेयर और शेयर को 10 टुकड़े में बांटने का ऐलानसिक्को इंडस्ट्रीज (Sikko Industries) के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर ...