नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- KSH International IPO Listing: शेयर बाजार में कल यानी मंगलवार को केएसएच इंटरेशनल आईपीओ की लिस्टिंग प्रस्तावित है। यह आईपीओ 3 दिन के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दौरान पूरा भरा ही नहीं है। अब देखना होगा कि लिस्टिंग के दिन क्या स्थिति रहती है। बता दें, ग्रे मार्केट में केएसएच इंटरनेशनल आईपीओ की स्थिति अच्छी नहीं है। यह आईपीओ 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खुला हुआ था।महज 87% ही भरा आईपीओ Chittorgarh की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ को तीन दिन के ओपनिंग के दौरान महज 87 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटगरी में भी आईपीओ पूरा सब्सक्राइब नहीं किया गया। आईपीओ को महज 91 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। क्यूआईबी सेक्शन में आईपीओ को 1.22 गुना और एनआईआई कैटगरी में 0.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में मिला कंपनी को...