नई दिल्ली, जून 19 -- Stocks To Buy Today: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए 2 स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक में पैसे लगाने को कहा है। इनमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, भारत फोर्ज लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, कमिंस इंडिया लिमिटेड, वेदांत फैशन लिमिटेड (मान्यवर), एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड और स्विगी लिमिटेड शामिल हैं।1.सुमित बगड़िया के पसंदीदा स्टॉक्सAU स्मॉल फाइनेंस बैंक करंट प्राइस: Rs.794.5 टार्गेट: Rs.850 स्टॉप लॉस: Rs.766 क्यों खरीदें? : यह स्टॉक लगातार ऊपर बढ़ रहा है और हाल ही में इसने अपने 5...