घाटशिला, सितम्बर 9 -- घाटशिला मुख्य शहर से सभी स्ट्रीट लाईट हुई खराब, पूजा में अंधेरे में घुमने को विवश होंगे श्रद्वालू 0 विद्युत विभाग और पंचायत प्रतिनिधि दोनो झाड़ रहे पल्ले , कैसे सुधरेगी व्यवस्था 0 हर बार शांति समिति की बैठक में उठती है खराब स्ट्रीट लाईट का मुद्दा, पर नही होता ठीक 0 घाटशिला के अधिकतर पूजा पंडाल है शहर के सड़क किनारे, फिर भी प्रशासन नही देता ध्यान फोटो-3 घाटशिला मुख्य शहर में खराब पड़ा स्ट्रीट लाईट। घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला में इस बार की दुर्गा पूजा घूमने वाले श्रद्धालुओं को अंधेरे में सैर सपाटा करना पड़ेगा, क्योंकि शहर की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं और इसे बनाने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर पंराचयत प्रतिनिधि तक सभी पल्ला झाड़ रहे हैं। विभाग के अधिकारी का कहना है कि शहरी स्ट्रीट लाइट का रखरखाव संबंधि...