नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- पाकिस्तान के खिलाफ 1965 की लड़ाई में बहादुरी और साहस के लिए वीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) सतीश नाम्बियार ने कहा है कि इस जंग में पाकिस्तान की गलतफहमियां ही पाक की हार का कारण बने। नाम्बियार ने बताया कि तीन गलतफहमियों के कारण इस लड़ाई में पाक को मुंह की खानी पड़ी। पूर्व सेना उप प्रमुख ले.जनरल नाम्बियार 1965 की लड़ाई के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में नाम्बियार ने कहा कि उस समय पाकिस्तान को भारत और उसकी सेनाओं को लेकर तीन गलतफहमियां थीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लगा कि चीन से हार के बाद भारतीय सेनाओं का हौसला पस्त है, दूसरा उसे लगा कि कश्मीर के लोग उसका साथ देंगे और तीसरा उसे ग...