नई दिल्ली, मई 27 -- श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को करीब 9 पर्सेंट के उछाल के साथ 739.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। चौथी तिमाही में श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा कई गुना बढ़ा है और उसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 980 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 516.70 रुपये है। कई गुना बढ़ा कंपनी का मुनाफाचौथी तिमाही में श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा कई गुना बढ़ा है। कंपनी को चौथी तिमाही में 54.61 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंप...