प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया)-आईईआई प्रयागराज लोकल सेंटर की ओर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिवीजन बोर्ड के तत्वावधान में शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झलवा के सहयोग से 'भविष्य को आकार देने के लिए 3डी और 4डी प्रिंटिंग तकनीकों में नवाचार विषय पर दो दिनी अखिल भारतीय संगोष्ठी का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। आईईआई के अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे ने कहा कि 3डी प्रिंटिंग ने विनिर्माण क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है। यह तकनीक उच्च परिशुद्धता वाले उत्पादों का निर्माण करती है और सामग्री की बर्बादी कम करती है, परंतु डिजाइन की जटिलता और सीमित सामग्री विकल्प जैसी चुनौतियां भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भारत को 2025 तक विनिर्माण क्षेत्र से जीडीपी में 25% योगदान का लक्ष्य प्राप्त...