नई दिल्ली, जून 9 -- अलास्का के तट के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। ब्रिटिश मैनेजमेंट वाली एक कार्गो शिप मॉर्निंग मिडास (Morning Midas) में आग लग गई है, जिसमें 3,000 से अधिक गाड़ियां लदी हुई थीं। इनमें से 750 इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड कारें थीं। आइए इसके बारे में जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ महिंद्रा बनी नंबर-2, लेकिन इस कंपनी को 133% की ग्रोथकैसे क्या हुआ? अलास्का कोस्ट गार्ड के मुताबिक, रविवार को उन्हें एक इमरजेंसी कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि मॉर्निंग मिडास (Morning Midas) नाम के जहाज में आग लग गई है। इस जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स मौजूद थे, जिन्हें बाद में एक निजी जहाज की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। यह जहाज इस समय अलास्का के अदक (Adak) क्षेत्र से करीब 547 किलोमीटर दक्...