सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) कार्यक्रम के तहत प्रसव के बाद लाभार्थी को भुगतान करना होता है। यह भुगतान प्रसव होने के 48 घंटे के भीतर करने का नियम है, बावजूद 297 लाभार्थियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। लाभार्थी भुगतान कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में जेएसवाई कार्यक्रम संचालित होता है। इस कार्यक्रम के तहत प्रसव होने के 48 घंटे के भीतर प्रसूता को प्रोत्साहन राशि देने का नियम है। इसमें शहरी क्षेत्र की लाभार्थी को एक हजार व ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूता लाभार्थी को 14 सौ रुपये देने का नियम है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद भर में 297 लाभार्थी लाभ से वंचित हैं। लाभार्थी प्रसूता व परिजन लाभ की धनराशि प्राप...