सुपौल, अक्टूबर 11 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के मद्य निषेध थाना सिमराही की पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के बीच गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम बड़ी कार्रवाई की है। जहां थाना क्षेत्र नरहा बेरदह रोड स्थित परसरमा गांव से भारी मात्रा में नशीला कोडीनयुक्त कफ सीरप बरामद किया है। मौक से पुलिस ने एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है। इस बाबत मद्य निषेध थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव से एक घर में नशीली कोडीन युक्त सिरप की खेप रखी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संदिग्ध जगह से भारी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा ह...