गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। संवाददाता जिले के औद्योगिक क्षेत्र के जगदीशपुर, उतेलवा और त्रिसुंडी में श्रमिक सुविधा केन्द्र बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा चार जिलों में छह श्रमिक सुविधा केन्द्रों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। जिसमें से तीन श्रमिक सुविधा केन्द्र अमेठी जिले में बनाए जाएंगे। इन श्रमिक सुविधा केन्द्रों के निर्माण से दिहाड़ी मजदूरों और बाहर से आने वाले श्रमिकों को सुरक्षित और सुविधापूर्ण ठहरने की व्यवस्था मिल सकेगी। यूपीसीडा द्वारा 58.93 लाख रुपए की लागत से चार जिलों में छह सुविधा केन्द्रों की स्थापना को स्वीकृति दी गई है। जिसमें से तीन सुविधा केन्द्र लगभग 29.5 लाख की लागत से अमेठी जिले में बनाए जाएंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया कि जिले के औद्योगिक क्षेत्र जगदी...