गाजीपुर, अगस्त 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। हॉकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस से 31 अगस्त तक वृहद खेल और फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन किया जाएगा। 29 अगस्त को जिलास्तरीय सबजूनियर बालकों की हॉकी प्रतियोगिता एवं 30 अगस्त को सीनियर वर्ग बालकों की खोखो प्रतियोगिता कराया जाएगा। वहीं 31 अगस्त को जूनियर वर्ग बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम के परिसर में किया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। उन्होने बताया कि फिटनेस क्रियाकलापो के तहत फिट इण्डियॉ सन्डे साईकिल यात्रा 31 अगस्त तक नेहरु स्टेडियम गोराबाजार में आयोजित किया जा रहा है। साईकिल यात्रा नेहरु स्टेडियम गेट से सुबह 6:30 बजे से किया जा रहा है। उन्ह...