नैनीताल, दिसम्बर 25 -- कालाढूंगी। राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी मैदान में 29 से 31 दिसंबर को खेल महाकुंभ का आगाज होगा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीना जोशी ने बताया कि जिसमें न्याय पंचायत कालाढूंगी, गिनती गांव, डोला, अमगड़ी, बैलपड़ाव, रानीबाग, गुनिपुर जीवानंद (लामाचौड़) शामिल हैं। 29 दिसंबर को खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल में 14 वर्ष से कम बालक-बालिका वर्ग और 30 दिसंबर को खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल में 19 वर्ष से कम और 31 दिसंबर को एथलेटिक्स मुर्गा झपट, पिटटू में 14 व 19 वर्ष के बालक बालिकाओं का खेल होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...