देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। झौंसागढ़ी स्थित स्थानीय सेवा केंद्र आनंद भवन में गुरुवार को ब्रह्माकुमारीज़ देवघर द्वारा आगामी दुर्गा पूजा के उपलक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें इस साल शारदीय नवरात्र को आध्यात्मिक तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। दुर्गा पूजा के उपलक्ष में महासप्तमी 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चैतन्य दुर्गा झांकी का आयोजन करने का निर्णय बैठक में लिया गया। यह झांकी टावर चौक के नजदीक दीनबंधु स्कूल के मैदान में लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए दीनबंधु स्कूल के प्रबंधन कमेटी की सहमति ले ली गई है। इस संबंध में सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रीता दीदी ने बताया कि चैतन्य झांकी के अलावा प्रोजेक्टर पर आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं दुर्गा पूजा के आध्यात्मिक रहस्य को उजागर करने वाली डॉक्युमेंट्रीज भी दिखाई जाए...