जयपुर, जून 24 -- राजस्थान से फर्जीवाड़ा का नया मामला सामने आया है। एक महिला उम्मीदवार का आरपीएससी भर्ती का आवेदन पत्र सामने आया, जिसमें उसने 11 एमए की डिग्रियां होने का दावा किया है। आश्चर्य की बात यह है कि बांसवाड़ा जिले की रहने वाली मनीषा कटारा ने दावा किया है कि उन्होंने इतनी डिग्रियां महज 29 साल की उम्र में अर्जित की हैं। इस खुलासे के साथ ही एक बार फिर फर्जीवाड़ा का नया खुलासा हुआ है। मनीषा ने आवेदन पत्र में बताया कि उसके पास राजनीति विज्ञान, पंजाबी, ड्राइंग, होम साइंस, इतिहास, बॉयोलॉजी, केमिस्ट्री, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजस्थानी और म्यूजिक जैसे विषयों में एमए की डिग्री हैं। इतने विषयों में एक साथ इतनी कम उम्र में डिग्री होने की बात पर आयोग समेत हर कोई हैरान है। इसकी पुष्टि करने के लिए जब आयोग की तरफ से रजिस्टर्ड नंबर पर फोन किया...