बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 29 लाख की लागत राशि से मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं सांसद निधि क्षेत्र विकास योजना के तहत दो योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण शनिवार को विधायक कुंदन कुमार ने किया। सहुरी पंचायत के वार्ड 04 दुग्ध समिति के समित सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसपर 13.98 लाख रुपए व्यय होंगे। वहीं अझौर पंचायत के वार्ड नं 01 में ठाकुरवाड़ी के पास पुस्तकालय भवन का लोकार्पण हुआ। इसके निर्माण कार्य परRs.14.96 लाख रुपए व्यय हुआ। विधायक ने कहा कि शिक्षा और ज्ञान का प्रसार समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। पुस्तकालय भवन बनने से युवाओं और विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए एक सशक्त वातावरण प्राप्त होगा। इसके साथ ही सामुदायिक भवन का शिलान्यास ग्रा...