बलिया, मई 27 -- नगरा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 29 मई को पीएचसी नगरा पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एएनएम, आशा बहू के साथ ही हेल्थ वर्कर मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों को केंद्र तक पहुंचायेंगे। उनका कहना है कि इस रोग से पीड़ित किसी भ्ी व्यक्ति को शिविर में लाकर जांच कराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...